रामपुर मुखिया पति समेत पांच अन्य पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

रामपुर मुखिया पति समेत पांच अन्य पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

केटी न्यूज/ केसठ

प्रखंड के रामपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार पाण्डेय ने रामपुर मुखिया पति समेत पांच अन्य पर गाली गलौज व मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए नावानगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित द्वारा नावानगर थाने में दिए आवेदन में लिखा है कि मैं अपने दरवाजे पर खड़ा था। तब तक अचानक हरि शंकर पाण्डेय, कुमार गौरव एवं पंकज पाण्डेय ने सुरेंद्र कुमार पाण्डेय के दालान में से निकल कर आए।

वे लोग गाली गलौज कर मारपीट करने लगे साथ ही एक रूम का ताला तोड़कर शादी विवाह के लिए रखे गए बर्तन जबर्दस्ती ले जाने लगे। जिसकी कीमत लगभग पचास हजार है। रोके जाने पर मारपीट किए तथा देशी कट्टा से मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे। वही सुरेंद्र कुमार पांडेय एवं विकास चंद्र पांडेय उर्फ बसंत पांडेय ने जान से मारने के लिए ललकार रहे थे। वे कह रहे थे कि मेरे घर में मुखिया है। जो होगा उसे देख लेंगे।

किसी तरह जान बचा कर भागकर स्थानीय चौकीदार एवं सरपंच को जानकारी दी। वही प्रमोद कुमार पाण्डेय ने आवेदन में अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई है और उचित करवाई करने की मांग की है। पीड़ित प्रमोद कुमार पाण्डेय का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसठ में कराया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रमोद कुमार पांडे ने बताया कि यह विवाद शौचालय निर्माण के लिए हुआ है नामजद लोगों का कहना है कि शौचालय बिहार सरकार के जमीन में है जबकि यह शौचालय 50 वर्ष पूर्व में ही मेरे निजी जमीन पर बनाया गया है।