कृष्णाब्रह्म पुलिस ने शराब के नशे में धुत 8 लोगों को दबोचा, भेजा कोर्ट

बिहार में पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के क्रम में कृष्णाब्रह्म पुलिस ने एक बार फिर कड़ा संदेश दिया है। बुधवार की देर रात स्थानीय थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर शराब के नशे में झूमते कुल आठ लोगों को पुलिस ने धर दबोचा। गश्ती के दौरान संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया और थाने लाकर ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराई, जिसमें शराब सेवन की पुष्टि हुई।

कृष्णाब्रह्म पुलिस ने शराब के नशे में धुत 8 लोगों को दबोचा, भेजा कोर्ट

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म

बिहार में पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के क्रम में कृष्णाब्रह्म पुलिस ने एक बार फिर कड़ा संदेश दिया है। बुधवार की देर रात स्थानीय थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर शराब के नशे में झूमते कुल आठ लोगों को पुलिस ने धर दबोचा। गश्ती के दौरान संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया और थाने लाकर ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराई, जिसमें शराब सेवन की पुष्टि हुई।शराब पीने की पुष्टि होते ही गुरुवार को सभी आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय भेज दिया गया।

गिरफ्तार लोगों में भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत करमा पकड़ी गांव निवासी मंटू मुसहर, बिहिया थाना क्षेत्र के ओसाई गांव निवासी रौशन कुमार, चंदन कुमार, मुरारी कुमार, प्रशांत कुमार एवं मुन्ना कुमार शामिल हैं। वहीं बगेन थाना क्षेत्र के धरौली गांव निवासी मंटू यादव तथा छोटका ढकाइच गांव निवासी गुडू मुसहर को भी पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया।इस कार्रवाई को लेकर कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संदीप कुमार राम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शराब पीने, बेचने या तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।स्थानीय लोगों का मानना है कि पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्र में शराब सेवन पर अंकुश लगेगा और कानून व्यवस्था मजबूत होगी। पुलिस की यह कार्रवाई शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।