सब्जी खरीदने आये युवक की बाइक चोरी, मामला दर्ज

केटी न्यूज/डुमरांव
नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर चौक पर सब्जी खरीदने आये एक युवक की बाइक चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। बाइक स्प्लेंडर प्लस, जिसका नंबर बीआर 44 एस 3373 बताया जाता है। इस मामले में पीड़ित पुराना भोजपुर गांव निवासी विनोद राम ने नया भोजपुर ओपी थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ने पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया है कि वह अपनी बाइक पुराना भोजपुर चौक के सड़क किनारे खड़ी कर सब्जी खरीदने चला गया। जब वापस आया तो बाइक वहां से नदारद थी। पीड़ित ने बाइक की काफी-खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नही मिला। थक-हारकर पीड़ित ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। ओपी पुलिस ने बताया कि पुलिस मामले को दर्ज कर बाइक की खोजबीन में जुट गयी है।