मचा हडकंप: रेलवे ट्रैक के बीच अज्ञात युवक का अधजला मिला शव
केटी न्यूज/मऊ
मीरपुर रेलवे ट्रैक के दोनों पटरियों के बीच एक अधजली अज्ञात व्यक्ति का शव होने की सूचना के बाद पुलिस व आरपीएफ में हडकंप मच गया। थाना हलधरपुर में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना हलधरपुर ने बताया कि एक मृत व्यक्ति का अधजला शरीर, जिसकी उम्र करीब 20 से 25 वर्ष के बीच है। उसके शरीर पर जले हुए पीले रंग का टीशर्ट एवं अधजला नीले रंग का लोअर, जला हुआ छींटेदार गमछा है। उसने दाहिने हाथ की उंगली में सफेद व पीले धातु की अंगूठी पहन रखा है। जिस किसी को भी इस अधजले शव के बारे में कोई भी जानकारी हो वह थाना हलधरपुर के प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराने का कष्ट करें।