साइबर अपराधियों ने शिक्षक के खाते से उड़ाए 99 हजार रूपए, जांच में जुटी पुलिस

साइबर अपराधियों ने शिक्षक के खाते से उड़ाए 99 हजार रूपए, जांच में जुटी पुलिस

दो बार में साइबर अपराधियों ने उड़ाए है रूपए

केटी न्यूज/नावानगर 

इन दिनों साइबर अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। नए नए तरीकों से साइबर अपराधी द्वारा हर दिन उपभोक्ताओं का मोटा रकम उड़ाया जा रहा है। पुलिस लाख प्रयास के बाद भी न तो ऐसे मामलों पर लगाम लगा पा रही है और नही साइबर अपराधियों को ही पकड़ पा रही है। ताजा मामला नावानगर प्रखंड के भटौली गांव निवासी व पेशे से शिक्षक मुमताज अली का है। साइबर अपराधियों ने उनके खाते से दो किस्तों में 99 हजार रूपए उड़ा लिये है। हालांकि उपभोक्ता के नंबर पर पैसा कटने का कोई मैसेज भी नहीं आया था। इसको लेकर पीड़ित द्वारा अज्ञात साइबर अपराधियों पर नावानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है। अपने आवेदन में पीड़ित ने लिखा है कि मेरा अकाउंट एसबीआई बिक्रमगंज ब्रांच में है। 14 मार्च को मिली जब बैलेंस चेक किया गया तो खाते से 99 हजार रूपए गायब होने की जानकारी मिली। हालांकि पैसा निकलने का कोई मैसेज मोबाइल पर नहीं आया था। पीड़ित शिक्षक मुमताज अली ने बताया कि एक मैसेज आया जिसमें बिजली बिल भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटे जाने के बाद कहा गया, और एक नंबर आया था। जैसे ही उस नंबर पर बात किया गया और उन लोगों द्वारा कुछ करने के लिए कहा गया। जिसके बाद दो ट्रांजक्शन के माध्यम से 99 हजार खाते से गायब हो गया। नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच चल रही है।