ब्रह्मपुर प्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव, प्रमुख ने हॉर्स ट्रेडिंग का लगाया आरोप,थाना पहुंचा मामला

ब्रह्मपुर प्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव, प्रमुख ने हॉर्स ट्रेडिंग का लगाया आरोप,थाना पहुंचा मामला

- अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली बीडीसी पति पर सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए खाता से पैसा देने का दिया साक्ष्य

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

ब्रह्मपुर प्रखंड प्रमुख उषा देवी के खिलाफ बुधवार को गायघाट पंचायत की बीडीसी मंगरी देवी के नेतृत्व में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। अविश्वास प्रस्ताव पर कुल 25 में से 19 पंचायत समिति सदस्यों ने हस्ताक्षर किए है। वही दूसरी तरफ गुरूवार को प्रमुख ने अविश्वास प्रस्ताव डालने वाली मंगरी देवी के पति ददन यादव के खिलाफ हॉर्स ट्रेडिंग  का आरोप लगा ब्रह्मपुर पुलिस, बक्सर एसपी, निगरानी विभाग, डीएम तथा ब्रह्मपुर पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया है।

पुलिस को दिए आवेदन में प्रमुख ने आरोप लगाया है कि बीडीसी सदस्यों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए मंगरी देवी के पति ददन यादव ने अपने खाते से एक लाख या इससे अधिक रूपए ट्रांसफर किए है। इतना ही नहीं प्रमुख ने इसके साथ ही बैंक से हुए ट्रांजेक्शन के साक्ष्य भी अपने आवेदन के साथ दिए है। प्रमुख के इस आवेदन में बीडीसी रामाशंकर तिवारी, मुन्नी देवी, रामअवतार ठाकुर, देवनारायण राम, लक्ष्मी देवी, प्रतिभा देवी, गुंजा कुमारी एवं कुछ अन्य सदस्यों के नाम भी बताए है।

प्रमुख के इस आरोप के बाद कई सवाल खड़े हो रहे है। हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब ऐसे आरोप लगे है। लेकिन खाता से ट्रांजेक्शन के साक्ष्य के बाद इस मामले को ले ब्रह्मपुर प्रखंड की राजनीति गरमा गई है। आरोपो प्रत्यारोपो का दौर भी शुरू हो गया है। जबकि पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक प्रमुख के आवेदन पर एफआईआर दर्ज नहीं किया था।

थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वही जानकारों की मानंे तो हॉर्स टेªडिंग की पुष्टि होने के बाद संबंधित व्यक्ति की मुश्किलें बढ़ सकती है। गौरतलब है कि नयें साल के शुरूआत में ही अबतक अनुमंडल के कुल सात में से चार प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पड़ चुका है।