डुमरांव में शिल्पी राज के सुरों ने भरा चुनावी जोश, राहुल सिंह के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब
डुमरांव की सड़कों पर मंगलवार को राजनीति और संगीत का अनोखा संगम देखने को मिला। एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह के समर्थन में भोजपुरी की चर्चित गायिका शिल्पी राज का रोड शो जनसमर्थन का महासागर बन गया। सुबह से ही शहर की गलियों में उमड़ती भीड़ ने साफ कर दिया कि इस बार का चुनाव डुमरांव में बेहद दिलचस्प होने वाला है।

केटी न्यूज/डुमरांव।
डुमरांव की सड़कों पर मंगलवार को राजनीति और संगीत का अनोखा संगम देखने को मिला। एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह के समर्थन में भोजपुरी की चर्चित गायिका शिल्पी राज का रोड शो जनसमर्थन का महासागर बन गया। सुबह से ही शहर की गलियों में उमड़ती भीड़ ने साफ कर दिया कि इस बार का चुनाव डुमरांव में बेहद दिलचस्प होने वाला है।

नया थाना चौक से शुरू होकर छठिया पोखरा तक निकले इस रोड शो में चारों ओर उल्लास और उत्साह का माहौल रहा। हजारों की संख्या में लोग अपने घरों की छतों, दुकानों और सड़कों पर खड़े होकर शिल्पी राज और राहुल सिंह का स्वागत करते दिखे। जगह-जगह महिलाओं और युवाओं ने फूल-मालाओं से अभिनंदन किया। जय एनडीए और विकास चाहिए, राहुल चाहिए के नारों से पूरा शहर गूंज उठा।

रोड शो में भाजपा एमएलसी जीवन कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि डुमरांव की जनता अब बदलाव नहीं, बल्कि स्थिरता और विकास चाहती है। राहुल कुमार सिंह को उन्होंने डुमरांव का युवा चेहरा बताते हुए कहा कि एनडीए की सरकार ने हर क्षेत्र में ठोस काम किया है, चाहे सड़क और बिजली की बात हो या शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की।

शिल्पी राज ने अपने लोकप्रिय गीतों और जोशीले अंदाज से भीड़ में ऊर्जा भर दी। उन्होंने मंच से कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई कहानी लिखी है, और अब जनता की जिम्मेदारी है कि इस यात्रा को आगे बढ़ाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि राहुल कुमार सिंह को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि डुमरांव का विकास और गति पकड़ सके।

पूरे कार्यक्रम के दौरान ढोल-नगाड़ों, नाच-गाने और फूलों की बारिश से माहौल उत्सव में तब्दील हो गया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई इस जश्न में शामिल दिखा। शाम तक पूरा डुमरांव एनडीए के नारों और शिल्पी राज के गीतों से गूंजता रहा। रोड शो ने न केवल चुनावी तापमान बढ़ाया बल्कि यह भी संदेश दे गया कि डुमरांव में इस बार मुकाबला जोश और जनसमर्थन के चरम पर है।

इस दौरान लोगों में जबदस्त उत्साह था, शिल्पी राज की एक झलक पाने तथा उनके साथ सेल्फी लेने की युवाओं में होड़ मची रही। उनके साथ रोड शो में भाजपा के एमलसी जीवन कुमार भी मौजूद थे। वे लोगों से एनडीए प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे थे।
