सर्पदंश से महिला की मौत, गांव में पसरा मातम

प्रखंड के कुलमनपुर गांव में सोमवार की रात सर्पदंश की घटना में एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान गांव निवासी संतोष दुबे की 50 वर्षीय पत्नी ऊषा देवी के रूप में की गई है।

सर्पदंश से महिला की मौत, गांव में पसरा मातम

केटी न्यूज/केसठ 

प्रखंड के कुलमनपुर गांव में सोमवार की रात सर्पदंश की घटना में एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान गांव निवासी संतोष दुबे की 50 वर्षीय पत्नी ऊषा देवी के रूप में की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतिका रात्रि में अपने रसोईघर में काम कर रही थीं।  इसी दौरान उन्होंने एक कमरे में रखे डब्बे को जैसे ही उठाया, उसमें छिपे सांप ने उन्हें डंस लिया।परिजनों ने घटना के तुरंत बाद आनन-फानन में प्रतापसागर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया।घटना की सूचना मिलते ही रामपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वसंत पांडे मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने स्थानीय थाना और अंचलाधिकारी को घटना की जानकारी दी तथा प्रशासन से मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिनों पहले हुई बारिश से गांव में अक्सर सांप निकल रहे हैं, लेकिन इस तरह की दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। प्रशासन से ग्रामीणों ने सर्पदंश की घटनाओं से बचाव के लिए जागरूकता अभियान और त्वरित चिकित्सा व्यवस्था की मांग की है। 

हालांकि, बाद में रेस्क्यूवर विमलेश राम सिद्धार्थ, हिम्मतवाला ने उक्त सांप को रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा। रेस्क्यूवर ने बताया कि महिला को जिस सांप ने डंसा था वह स्पेक्टिकल कोबरा था।