थम गया चुनाव प्रचार, अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
आसन्न विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान मंगलवार की शाम पांच बजे के बाद थम गया। इसके पूर्व मंगलवार को पूरे दिन बक्सर जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी थी। प्रत्याशी अपने स्टार प्रचारको व फिल्मी सितारों तथा लोकल क्षत्रपों के साथ मिल अंतिम दिन अपने विधानसभा केन्द्रों पर जुलूस निकालते नजर आए।

-- आज होगी कत्ल की रात, प्रचार अभियान थमते ही डोर-टू-डोर कैंपेन अभियान चला रहे प्रत्याशी व समर्थक
केटी न्यूज/बक्सर
आसन्न विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान मंगलवार की शाम पांच बजे के बाद थम गया। इसके पूर्व मंगलवार को पूरे दिन बक्सर जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी थी। प्रत्याशी अपने स्टार प्रचारको व फिल्मी सितारों तथा लोकल क्षत्रपों के साथ मिल अंतिम दिन अपने विधानसभा केन्द्रों पर जुलूस निकालते नजर आए।

सभी प्रमुख दलों के अलावे छोटे दलों तथा निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अंतिम दिन प्रचार अभियान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे थे। इस दौरान माइक की शोर, वाहनों की हॉर्न के बीच कार्यकर्ताओं का जोश व जिंदाबाद के नारे से माहौल चुनावी बना रहा।

बता दें कि जिले के बक्सर सदर, डुमरांव, ब्रह्मपुर तथा राजपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के लिए छह नवंबर (गुरूवार) को मतदान होना है। इसकों लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंगलवार की शाम प्रचार अभियान थम गया है। अब प्रत्याशी डोर-टू-डोर कैंपेन अभियान चला रहे है। वहीं, बुधवार की रात प्रत्याशियों के लिए कत्ल की रात साबित होने वाली है।

प्रचार अभियान के अंतिम दिन डुमरांव में जहां दिल्ली सरकार के मंत्री पंकज सिंह, भोजपुरी की सुप्रसिद्ध गायिका शिल्पी राज समेत एनडीए के हजारों कार्यकर्ताओं ने रोड शो किया, वहीं, जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी अपने उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो किए।

प्रचार अभियान थमने के बाद अब जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है।
