मध्य विद्यालय डुभकी के शिक्षक राजेश कुमार सिंह का असामयिक निधन, शिक्षकों में गहराया शोक
स्थानीय प्रखंड के डुभकी गांव निवासी व मध्य विद्यालय डुभकी के शिक्षक राजेश कुमार सिंह का असामयिक निधन हो गया है। सोमवार की शाम उन्हें ब्रेन स्टोक आया था, परिवार उनका इलाज करवा रहा था तथा बेहतर इलाज के लिए बनारस ले जाने के दौरान रास्ते में ही उन्होंने अंतिम सांस ली।

केटी न्यूज/डुमरांव
स्थानीय प्रखंड के डुभकी गांव निवासी व मध्य विद्यालय डुभकी के शिक्षक राजेश कुमार सिंह का असामयिक निधन हो गया है। सोमवार की शाम उन्हें ब्रेन स्टोक आया था, परिवार उनका इलाज करवा रहा था तथा बेहतर इलाज के लिए बनारस ले जाने के दौरान रास्ते में ही उन्होंने अंतिम सांस ली।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उनके करीबी व शिक्षक उपेन्द्र पाठक ने बताया कि वे काफी मिलनसार प्रवृति के थे तथा हमेशा शिक्षकों की समस्याओं के प्रति संजीदा रहते थे। उनके निधन से शिक्षक समाज को अपूरणनीय क्षति पहुंची है, जिसकी भारपाई निकट भविष्य में संभव नहीं हो पा रहा है।
हालांकि, इस मामले में उनके स्वजनों से संपर्क स्थापित नहीं हो सका। जबकि शिक्षकों का कहना है कि इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। राजेश की मौत के बाद शिक्षकों ने गहरा शोक जताया है। शोक जताने वालों में पूर्णांनंद मिश्र, धीरज पांडेय, नवनीत श्रीवास्तव, धीरज कुमार, अनुराग मिश्र समेत दर्जनों शिक्षक शामिल रहे।