स्कूल जा रही शिक्षिका की बाइक से गिरकर मौत, पसरा मातम

स्कूल जा रही शिक्षिका की बाइक से गिरकर मौत, पसरा मातम

केटी न्यूज/राजपुर

राजपुर थाना क्षेत्र के जलहरा-रसेन मार्ग पर बाइक से गिरकर एक शिक्षिका की मौत हो गई। शिक्षिका परीक्षा ड्यूटी के तहत स्कूल जा रही थी।  तभी बाइक में उसकी साड़ी फंस गई। जिससे वह सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से जख्मी हो गई। जिन्हें इलाज के लिए वाराणसी ले जाने के क्रम में मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों सरकारी विद्यालयों में वर्ग एक से आठ तक के छात्रों की अर्धवार्षिक परीक्षा चल रही है। पहली बार सरकार ने अपने मूल विद्यालय से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर दूसरे विद्यालय में शिक्षकों की ड्यूटी लगायी है।  इसी के तहत कथराई मध्य विद्यालय में कार्यरत कथराई निवासी शिक्षिका कंचनमणी की ड्यूटी मानिकपुर लगी थी। इसी के तहत शनिवार को शिक्षिका अपने घर के परिजन के साथ बाइक पर सवार होकर मानिकपुर प्राथमिक विद्यालय ड्यूटी करने जा रही थी। वह जलहरा रसेन पथ से होकर मानिकपुर की तरफ जा रही थी। जैसे ही वह अहियापुर गांव के समीप पहुंची उसी समय अचानक उनकी साड़ी बाइक में फंस गईं। बाइक गति में होने से उलझ कर वह बाइक से  नीचे गिर पड़ी। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें उठाकर जलहरा किसी निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। वही इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंचे उनके पति सिकंदर कुमार ने डा की सलाह पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले जा रहे थे।  तभी बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

इस बात की खबर विद्यालय के शिक्षकों को मिलते ही सभी शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। जिनकी घटना पर शिक्षकों ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह काफी दुखद घटना है। सरकार उनके परिजनों को उचित मुआवजा राशि दे। इनके निधन पर शिक्षक अखिलेश कुमार राय, ओम प्रकाश सिंह, प्रेमचंद कुमार ,विद्यासागर सिंह, मनोज कुमार, धनंजय मिश्रा, सिकंदर सिंह, प्रमोद तिवारी, विपिन कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने गहरा दुःख जताया। वहीं जमौली मध्य विद्यालय में मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक मंजू कुमारी,शिक्षिका श्रुति कुमारी,धनञ्जय मिश्र, राकेश कुमार तिवारी, मनीष कुमार, जगजीवन राम, दिलीप सिंह, कामिनी कुमारी, विभा कुमारी, करूणा प्रभामय, स्वर्णिका सिंह, मुन्नी कुमारी, सुजाता प्रिया के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।