बूझ गया घर का इकलौता चिराग, करंट की चपेट में आने से युवा किसान की मौत, पसरा मातम
गुरूवार को डुमरांव थाना क्षेत्र के कसियां गांव में खेत घुमने निकले एक युवा किसान की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई
- डुमरांव थाना क्षेत्र के कसिया गांव की है घटना, खेत घुमने गया था मृतक
केटी न्यूज/डुमरांव
गुरूवार को डुमरांव थाना क्षेत्र के कसियां गांव में खेत घुमने निकले एक युवा किसान की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन तथा ग्रामीण आनन-फानन में उसे लेकर डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है।
मृतक शिवशंकर राय उम्र 40 वर्ष अपने पिता राजेन्द्र राय उर्फ दल्लू राय का इकलौता पुत्र था। उसे दो पुत्री व एक पुत्र है। घटना के बाद से पूूरा परिवार बदहवास है।
मिली जानकारी के अनुसार शिवशंकर सुबह करीब 10 बजे घर से खेत घुमने के लिए निकले थे। वे गांव से पश्चिम उतर स्थित बधार में अपने खेत की तरफ जा रहे थे। तभी किसी किसान ने सिंचाई के लिए बोरिंग तक तार बिछाया था। शिवशंकर इसी तार की चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी जैसे ही खेत में काम कर रहे किसानों को मिली कि अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। किसानों ने ही इसकी सूचना परिजनों को दी तथा इलाज के लिए लेेेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी।
इकलौते पुत्र के मौत के बाद से पिता राजेन्द्र समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वही, गांव में भी मायूशी छाई है।