गिरिराज सिंह के राज में और नीतीश कुमार के राज में कोई फर्क नहीं है-लालू प्रसाद यादव

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सीमांचल के जिलों में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाल रहे हैं। इसको लेकर आरजेडी इन दिनों बीजेपी और नीतीश कुमार पर हमलावर है।

गिरिराज सिंह के राज में और नीतीश कुमार के राज में कोई फर्क नहीं है-लालू प्रसाद यादव
Lalu Parsad Yadav

केटी न्यूज़/पटना

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सीमांचल के जिलों में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाल रहे हैं। इसको लेकर आरजेडी इन दिनों बीजेपी और नीतीश कुमार पर हमलावर है।आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

लालू यादव ने कहा कि गिरिराज सिंह के राज में और नीतीश कुमार के राज में कोई फर्क नहीं है। गिरिराज की आदत है, इसी तरह की बात बोलते रहता है। हिंदू-मुस्लिम सब रहेगा।वहीं दंगा-फसाद के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम लोगों के रहते दंगा-फसाद कैसे करा देगा? वहीं तेजस्वी यादव के बयान प्रदेश में कुछ हुआ तो उसकी जिम्मेदारी नीतीश कुमार की होगी इस पर उन्होंने कहा कि ठीक बोले है।

कांग्रेस ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी अब भ्रमित हो गई है। पहले राम-राम कर रही थी, फिर सनातन-सनातन कह रही थी, अब हिंदू-हिंदू पर आ गई है। राम-राम छोड़कर जाम-जाम में फंस गए हैं। ये बीजेपी सांसद की भाषा नहीं है, नीतीश कुमार जी की भाषा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आने वाले दिनों में बीजेपी के बड़े नेता वहीं बोलेंगे जो अररिया के सांसद बोल रहे हैं।