"मसीहा, हमारे भगवान" लाइन के साथ लालू यादव की फ़ोटो के साथ भारत रत्न की मांग

पटना में राजद ने नया कारनामा कर दिया।राजद नेता ने पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर पोस्टर लगा दिया।राजद के एससी/एसटी प्रकोष्ठ के एक पदाधिकारी ने इस पोस्टर को राजधानी पटना में पार्टी के बीरचंद पटेल मार्ग कार्यालय के करीब लगाया।

"मसीहा, हमारे भगवान" लाइन के साथ लालू यादव की फ़ोटो के साथ भारत रत्न की मांग
Lalu Parsad Yadav

केटी न्यूज़/पटना

पटना में राजद ने नया कारनामा कर दिया।राजद नेता ने पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर पोस्टर लगा दिया।राजद के एससी/एसटी प्रकोष्ठ के एक पदाधिकारी ने इस पोस्टर को राजधानी पटना में पार्टी के बीरचंद पटेल मार्ग कार्यालय के करीब लगाया।इस पोस्टर पर लिखा गया है, "सामाजिक न्याय के नेता और बिहार की आवाज़ लालू प्रसाद को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।”इस पोस्टर पर राजद सुप्रीमो की तस्वीर के साथ "मसीहा, हमारे भगवान" भी लिखा गया है।

जिसपर भाजपा और जदयू दोनों ने जमकर हमला बोला। बिहार में सत्ता पक्ष एनडीए के नेताओं ने इस पोस्टर को लेकर लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री के दागदार रिकॉर्ड को लेकर तंज कसा।इसपर जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, "अगर होली का त्योहार नजदीक होता तो मैं इसे मजाक समझता। लेकिन चूंकि राजद ने गंभीरता से इसकी मांग की है, इसलिए मैं उनसे आग्रह करूंगा कि वे भारत रत्न का अपमान ना करें।"

वहीं जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने और तीखा प्रहार करते हुए कहा, "लालू जी को भारत रत्न क्यों मिलना चाहिए? भ्रष्टाचार, जातिवाद, वंशवाद की राजनीति और अपराधियों को संरक्षण देने के उनके मानदंड के कारण कोई भी रत्न शर्मा जाए।” प्रसाद चारा घोटाले के कई मामलों में सजायाफ्ता हैं और फिलहाल जमानत पर हैं। मामलों में दोषसिद्धि के कारण उन्हें चुनाव लड़ने से भी अयोग्य घोषित किया गया है।वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, "लालू प्रसाद को उनके वित्तीय अपराधों के लिए लूट रत्न की उपाधि दी जाए दी जानी चाहिए।"