महोत्सव की तैयारी: मैराथन रूट, सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर खास जोर

बलिया। 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक होने वाले बलिया महोत्सव की तैयारियों को लेकर लोक निर्माण विभाग के डाकबंगले में बैठक हुई।

महोत्सव की तैयारी: मैराथन रूट, सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर खास जोर

केटी न्यूज़/ बलिया

बलिया।  28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक होने वाले बलिया महोत्सव की तैयारियों को लेकर लोक निर्माण विभाग के डाकबंगले में बैठक हुई। मुख्य राजस्व अधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि मैराथन प्रतियोगिता के रूट की सड़क को चेक करें और जर्जर हिस्सों की मरम्मत कराएं। रूट पर निशानदेही, चूना-पेंट आदि का काम भी कराने को कहा गया।

सीएमओ को एम्बुलेंस और रूट के सीएचसी-पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए गए। एएसपी ने बताया कि थानों की ओर से रास्ते में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी। मैराथन के लिए कंट्रोल रूम बनेगा और रामगढ़ तक लेखपालों की ड्यूटी रहेगी। वाहन व्यवस्था के लिए एआरटीओ को निर्देश दिए गए। बैठक में कई अधिकारी, एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज सिंह और अन्य मौजूद रहे।