पुलिस ने संदिग्ध सेंट्रो कार से अवैध शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

बलिया। दुबहर पुलिस ने बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध सेंट्रो कार से बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी, जिसे बिहार ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने संदिग्ध सेंट्रो कार से अवैध शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

केटी  न्यूज़/ बलिया 

बलिया। दुबहर पुलिस ने बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध सेंट्रो कार से बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी, जिसे बिहार ले जाया जा रहा था। सीओ सिटी गौरव शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह और उनकी टीम जनेश्वर मिश्र सेतु के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध सेंट्रो कार दिखाई दी। कार की तलाशी लेने पर पिछले सीट के नीचे एक मोडिफाइड चेंबर में 180 एमएल के 384 ऑफिसर चॉइस शराब के पाउच मिले। जांच में पता चला कि कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी और इसका पंजीकरण दिल्ली में था। पुलिस ने बिहार के वैशाली निवासी चुटकुन साहनी को कार और शराब के साथ गिरफ्तार कर केस दर्ज कर जेल भेज दिया।