आकाशीय बिजली गिरने से मासूम की मौत, बड़ा भाई झुलसा

सुखपुरा थाना क्षेत्र के देल्हुआ वन में गुरूवार की दोपहर दो बजे के करीब में बच्चों पर खेलते समय अचानक आकाशीय बिजली गिर गयी। इससे एक पांच वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं उसका बड़ा भाई झुलस गया।जानकारी के अनुसार सूर्यपुरा निवासी आशा देवी पत्नी मुकेश कश्यप के दो बेटे विद्यालय से आने के बाद घर के पास स्थित देल्हुआ बगीचे में खेल रहे थे।

आकाशीय बिजली गिरने से मासूम की मौत, बड़ा भाई झुलसा

केटी न्यूज/बलिया

सुखपुरा थाना क्षेत्र के देल्हुआ वन में गुरूवार की दोपहर दो बजे के करीब में बच्चों पर खेलते समय अचानक आकाशीय बिजली गिर गयी। इससे एक पांच वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं उसका बड़ा भाई झुलस गया।जानकारी के अनुसार सूर्यपुरा निवासी आशा देवी पत्नी मुकेश कश्यप के दो बेटे विद्यालय से आने के बाद घर के पास स्थित देल्हुआ बगीचे में खेल रहे थे।

इसी बीच अचानक बहुत तेज आवाज के साथ बिजली गिरी जहां खेल रहे किशन 5 वर्ष अचेत हो कर गिर गया। वही बगल में खेल रहे बड़े भाई शिवम 7 वर्ष जख्मी हो गया। बच्चो के हो हल्ला सुन आसपास खेतो में काम कर रहे लोग दौड़ पड़े तथा आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी ले गये जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी ने किशन को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वही घायल शिवम का इलाज चल रहा हैं।

तब तक 50 वर्षीय चन्द्रमा यादव निवासी गांधीनगर खेत से घर आते समय सांय तीन बजे के करीब आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजनों द्वारा उन्हें भी प्राथमिक स्वास्थ्य पहुंचाया गया जहां उनका भी इलाज चल रहा हैं। इस घटना के बाद से मृतक किशन का भाई शिवम काफ़ी घबराया हुआ हैं। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को देकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की हैं।