आर्मी के सूबेदार की पोखरे में डूबने से मौत
केटी न्यूज। बलिया
नगर पंचायत चितबड़ा गांव निवासी आर्मी के सिंगनल कोर में कार्यरत सूबेदार सुनील कुमार सिंह (50 वर्षीय) की पोखरे में डूबने से मौत हो गई। घटना तब की है, जब वो बैरया पोखरे में स्नान कर रहे थे। नहाने के क्रम में उनका पैर फिसल गया, जिसके बाद पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चितबड़ागांव नगर पंचायत निवासी रिटायर्ड सूबेदार मेजर उदय भान सिंह के पुत्र सुनील कुमार सिंह पर्व को लेकर घर आए हुए थे। शनिवार को बरैया पोखरे में नहाने के लिए अपने कपड़े उतार कर मोबाइल फोन कपड़े के ऊपर रखकर सीढ़ियों के सहारे पानी में उतर कर नहा रहे थे। नहाते समय पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चले गए।
जहां पानी में डूबते देख लोगों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार ने स्थानीय गोताखोर को ढूंढने के लिए पोखरे में उतारा। समाचार लिखे जाने तक गोताखोर सूबेदार को ढूंढ नहीं पाए। वहीं, इस घटना से नगर पंचायत में शोक का माहौल है।