बिग ब्रेकिंग-बिहार में 4 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, 13 नवंबर को मतदान
बिहार विधानसभा की चार खाली सीटों के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से उपचुनाव शेड्यूल की घोषणा की गई। 13 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को मतगणना होगी। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान राज्य के चार विधायकों ने जीत हासिल की थी।
बिग ब्रेकिंग
केटी न्यूज़/बिहार
बिहार विधानसभा की चार खाली सीटों के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से उपचुनाव शेड्यूल की घोषणा की गई। 13 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को मतगणना होगी। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान राज्य के चार विधायकों ने जीत हासिल की थी। इस कारण तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज सीट खाली हो गई है।भारत निर्वाचन आयोग ने 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों के साथ-साथ बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है।
अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के राजनीतिक दलों के बीच इस उप चुनाव को सेमीफाइनल मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है।इस बार नई पार्टी बना चुके प्रशांत किशोर भी उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।प्रशांत किशोर ने अपनी बैठक में कहा था कि मैं चारों सीटों पर उम्मीदवार उतारूंगा।उपचुनाव में बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी और भाकपा माले के अलावा प्रशांत किशोर ताल ठोकने की तैयारी में हैं।