लिट्टी का पहला निवाला खाते ही विकी के बदले एक्सप्रेशन,पढ़े व्यंजन के लिए क्या कहा

अपनी फिल्म "छावा" के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार विकी कौशल आज पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तारामंडल के पास सजी दुकानों से लिट्टी चोखा का स्वाद चखा।

लिट्टी का पहला निवाला खाते ही विकी के बदले एक्सप्रेशन,पढ़े व्यंजन के लिए क्या कहा
Vicky Kaushal

केटी न्यूज़/पटना

अपनी फिल्म "छावा" के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार विकी कौशल आज पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तारामंडल के पास सजी दुकानों से लिट्टी चोखा का स्वाद चखा। लिट्टी खाते ही विकी कौशल बोले कि वाह मस्त है यार।

लिट्टी चोखा का स्वाद लेते फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए विक्की कौशल ने लिखा कि पटना आकर लिट्टी चोखा कैसे मिस कर जाएं,गर्दा उड़ा दिया।उनका प्रमोशनल कार्यक्रम मोना सिनेमा हॉल में रखा गया था। विकी को देखने के लिए लोगों की खूब भीड़ जुटी हुई थी।लिट्टी का पहला निवाला खाते ही विकी का एक्सप्रेशन बदल गया।उन्होंने खाते ही बोला,"वाह! मस्त है यार"।

फिल्म "छावा" 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है।इसमें विकी कौशल और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। यह मूवी छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। इसमें उनके शौर्य, संघर्ष और बलिदान की कहानी दिखाई गई है।