डुमरांव में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला अज्ञात युवक का शव
डुमरांव में रेलवे ट्रैक के समीप एक अज्ञात युवक का शव मिला है। इसकी जानकारी मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई है।
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव में रेलवे ट्रैक के समीप एक अज्ञात युवक का शव मिला है। इसकी जानकारी मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई है।शव से कुछ दूरी पर नहर मार्ग के किनारे एक बैग, कुछ कपड़े तथा जूता मोजा पड़ा था, जिसे देख आशंका जताई जा रही है कि यह सामान उक्त युवक का ही है। हालांकि युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है और इसकी पुष्टि भी नहीं हो पाई है कि वह सामान मृतक का ही है।

जानकारी के अनुसार डुमरांव पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग से करीब 200 मी पश्चिम डाउन लाइन के किनारे करीब 20 से 25 वर्षीय युवक का शव मिलने की सूचना पर जीआरपी तथा आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। वहीं रेल यात्री समिति के राजीव रंजन सिंह जानकारी पर पहुंच मृतक के पहचान के प्रयास में रेल प्रशासन के साथ जुट गए हैं।हालांकि शव तथा रेलवे ट्रैक से दूर बैग, कपड़े तथा जूता मोजा मिलने से कई तरह की आशंका जताई जा रही है।

जबकि रेल प्रशासन का कहना है कि युवक की शिनाख्त तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।
