आरा में बाइक की टक्कर से आयुर्वेद चिकित्सक की मौत

आरा। आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज गांव के पास बुधवार को बाइक सवार ने टहलने निकले आयुर्वेद चिकित्सक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।

आरा में बाइक की टक्कर से आयुर्वेद चिकित्सक की मौत

केटी न्यूज़ / आरा

आरा। आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज गांव के पास बुधवार को बाइक सवार ने टहलने निकले आयुर्वेद चिकित्सक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान सिन्हा थाना क्षेत्र के सिन्हा गांव के 58 वर्षीय उदय नारायण महतो के रूप में हुई है। वह आयुर्वेद चिकित्सक थे और पिछले छह महीने से गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज गांव में अपने साले राज कुमार के घर रहकर प्रैक्टिस कर रहे थे। 

चचेरे साले राज कुमार ने बताया कि उदय नारायण महतो हर रोज़ सुबह टहलने के लिए बीबीगंज पेट्रोल पंप के पास जाते थे। बुधवार की सुबह भी वह टहलने निकले थे, तभी बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में, उनके गांव के एक लड़के ने घायल हालत में उन्हें देखकर सूचना दी और तुरंत परिजनों ने उन्हें आरा सदर अस्पताल पहुंचाया। 

प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें पटना रेफर किया गया, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में दम तोड़ दिया। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया। 

मृतक के परिवार में उनकी पत्नी धनराजो देवी, सात बेटियां और एक बेटा है। घटना के बाद परिवार में शोक की लहर है और उनके परिजन गहरे दुख में हैं।