मूर्ति विसर्जन के दौरान जाति सूचक गाना बजाने से मना करने पर दो गुटों के बीच रोड़ेबाजी

सोमवार की शाम भोजपुर जिले के धोबहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान जाति सूचक गाना बजाने को लेकर दो गुटों के बीच जमकर रोडबाजी हुई। जिसमें होमगार्ड जवान व सिपाही तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।

मूर्ति विसर्जन के दौरान जाति सूचक गाना बजाने से मना करने पर दो गुटों के बीच रोड़ेबाजी
Crime

केटी न्यूज़/आरा।

सोमवार की शाम  भोजपुर जिले के धोबहा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान जाति सूचक गाना बजाने को लेकर दो गुटों के बीच जमकर रोडबाजी हुई। जिसमें  होमगार्ड जवान व सिपाही तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। इसके अलावा पुलिस की प्राइवेट गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद जख्मी पुलिस कर्मियों का इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।

होमगार्ड जवान सियाराम दुबे ने बताया कि वे लोग मूर्ति विसर्जन के दौरान ड्यूटी पर थे। तभी मूर्ति विसर्जन करने जा रहे लोगों द्वारा जाति सूचक गाना बजा दिया गया। जिसको लेकर दूसरे पक्ष के लोग भड़क उठे और उनके बीच पहले धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद दोनों पक्षों द्वारा रोड़ीबाजी कर दी गई। जब पुलिस उन्हें मना करने गई तो उन लोगों द्वारा पुलिस पर भी रोडबाजी कर दी गई। जिसमें वह वह उनके साथी होमगार्ड जवान योगेंद्र सिंह एवं सिपाही रोहित कुमार जख्मी हो गए।जख्मियों में होमगार्ड जवान धारीक्षण दुबे के 55 वर्षीय पुत्र सियाराम दुबे,स्व.प्रभाहंस सिंह के 54 वर्षीय पुत्र योगेंद्र सिंह एवं उदय पासवान के 24 वर्षीय पुत्र व सिपाही रोहित कुमार शामिल है। वह तीनों धोबहा थाना में कार्यरत हैं।  

इसके अलावा एक वहां एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और कई ग्रामीण अभियंशिक रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद सूचना पाकर धोबहा थानाध्यक्ष संजीव कुमार अतिरिक्त पुलिस बल के साथ फॉरेन घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। वहीं दूसरी और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह लोगो को हिरासत में भी लिया है। हालांकि इसकी अधिकारी पुष्टि नहीं हो पाई है।