भोजपुर और बक्सर में हाथी के तीन बेशकीमती दांत बरामद, आठ तस्कर गिरफ्तार

विभाग की टीम ने भोजपुर जिले के आरा और बक्सर जिले में हाथी के तीन बेशकीमती दांत बरामद किए हैं, साथ ही पशु तस्करी से जुड़े अन्य अंग भी मिले हैं। इनकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है।

भोजपुर और बक्सर में हाथी के तीन बेशकीमती दांत बरामद, आठ तस्कर गिरफ्तार

केटी न्यूज़/आरा

विभाग की टीम ने भोजपुर जिले के आरा और बक्सर जिले में हाथी के तीन बेशकीमती दांत बरामद किए हैं, साथ ही पशु तस्करी से जुड़े अन्य अंग भी मिले हैं। इनकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। इस मामले में वन विभाग की टीम ने लगभग आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनसे गहन पूछताछ जारी है। भोजपुर-बक्सर क्षेत्र के वन विभाग के डीएफओ विकास अहलावत ने बताया कि बरामद तीनों दांत का कुल वजन लगभग 55 किलो है। इनमें से एक दांत आरा से और दो दांत बक्सर जिले से मिले हैं। टीम अब हाथी के दांत की खरीद-बिक्री करने वाले गैंग के नेटवर्क की जांच कर रही है, और अन्य संदिग्धों की तलाश भी जारी है।

टीम वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो, दिल्ली की सूचना पर सक्रिय हुई। उन्हें जानकारी मिली थी कि आरा और बक्सर के ब्रह्मपुर में हाथी के दांत की खरीद-बिक्री हो रही है। इसके बाद, पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को छापेमारी की गई। आरा टाउन थाना क्षेत्र के मीरगंज और सब्जी गोला मोहल्ले में छापेमारी कर करीब 30-35 किलो का एक हाथी का दांत बरामद किया गया। इस मामले में उपेन्द्र सिंह, आशीष कुमार, नरेन्द्र सिंह, आकाश, छीने गांव के उदय भान सिंह, और जगदेवनगर के प्रदीप कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बक्सर में भी टीम ने दबिश देकर हाथी के दो दांत और पशु तस्करी से जुड़े अन्य अंग बरामद किए हैं। दो सदस्यों से पूछताछ की जा रही है, और टीम गैंग के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए सासाराम, रोहतास आदि जिलों में भी छापेमारी कर रही है।

हाथी के दांत से क्या बनता है

हाथी के दांत से कई प्रकार की वस्तुएं बनाई जाती हैं, जैसे आभूषण (हार, चूड़ियां), बटन, पियानो की चाबियां, कटलरी के हैंडल, गहने रखने के बक्से, शतरंज के सेट, मूर्तियां और नक्काशी आदि। इसी वजह से इनकी वैल्यू बेहद अधिक होती है।