मचा हडकंप : घात लगाकर बैठे अपराधियों ने दवा दुकानदार को मारी गोली

मचा हडकंप :  घात लगाकर बैठे अपराधियों ने दवा दुकानदार को मारी गोली

केटी न्यूज/आरा

घात लगाकर बैठे अपराधियों ने एक दवा दुकानदार को गोली मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद उसे आनन-फानन में परिजनों के द्वारा आरा अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसका ईलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जूट गई। घटना सोमवार की देर रात आर-अरवल मुख्य मार्ग पर उदवंत नगर थाना क्षेत्र के देवरिया व पियानिया गांव के बीच में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। जब पिंटू सिंह 25 पिता बबन सिंह पियनिया गांव स्थित अपनी मां सती मेडिकल हॉल को बंद कर गांव लौट रहे थे। उसी दौरान अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड फायरिंग शुरू कर दी। पिंटू को एक गोली बाएं हाथ में केहुनी पर लगी है। गोली लगते ही वह जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़ा।   इधर पिंटू सिंह ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति सोमवार की रात अपना मेडिकल हॉल बंद कर दवा लेने के लिए आरा शहर स्थित महादेवा आए थे। दवा लेने के बाद जब वह बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे।

        उसी बीच देवरिया एवं पियानिया गांव के बीच दो बाइक पर चार हथियारबंद अपराधी पहले से वहां पर घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही वह वहां पहुंचा अपराधियों द्वारा बांस से रास्ता घेरकर उन्हें बाइक रोकने के लिए कहा। जब उसने बाइक नहीं रोकी तो उक्त अपराधियों द्वारा फायरिंग कर दी गई। जिसमें फायरिंग के दौरान उसे बाएं हाथ में गोली लग गई। गोली लगते ही वह बाइक से सड़क पर गिर पड़ा। वहीं भोजपुर एसपी ने प्रमोद कुमार ने बताया उदवंत नगर थाना को गुप्त सूचना के माध्यम से सूचना प्राप्त होती है कि एक व्यक्ति को गोली लगी है तथा वह अस्पताल में एडमिट है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंचती है। घायल व्यक्ति की पहचान पिंटू कुमार पिता बबन सिंह उर्फ सत्येंद्र सिंह उम्र 25 वर्ष गांव पियानिया का रहने वाला है। पूछताछ के क्रम में पता चलता है कि घटना लगभग रात्रि 10:00 बजे की है। जबकि उसके परिजनों द्वारा पुलिस को सूचित नहीं किया जाता है। परिजन द्वारा घटनास्थल देवरिया मोड बताया जाता है पुलिस तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करती है लेकिन वहां पर कोई भी साक्ष्य उपलब्ध नहीं पाया गया। घटना के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हुई है तथा पुलिस पूरे मामले की लगातार छानबीन कर रही है तथा घटना के ठोस कारण का पता लग रही है। परिवार जनों का आपसी बयान विरोधास्पद है। जल्द घटना की सच्चाई पता कर आवश्यक विधि कार्रवाई की जाएगी।