लड़की को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग, मची सनसनी
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस, हाथ लगा घटना का पूरा वीडियो
केटी न्यूज/आरा
जिला मुख्यालय स्थित नवादा थाना क्षेत्र के महावीर टोला स्थित एलआईसी बिल्डिंग में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जहां पहले मारपीट हुई और बाद फायरिंग की जाने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वहां चार से पांच राउंड फायरिंग की गई है। हालांकि पुलिस ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है।
पुलिस की शुरुआती जांच में लड़की के विवाद में मारपीट की बात सामने आयी है। पुलिस को घटना से संबंधित एक वीडियो भी मिला है। उस आधार पर पुलिस मामले की छानबीन और आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी है। वहीं, भीड़ भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े मारपीट और फायरिंग की घटना से सनसनी मची हुई है। सूचना मिलते ही डायल 112 और नवादा थाना की पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की।
बताया जा रहा है कि महावीर टोला स्थित एलआईसी बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर पर एक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट है। उसमें छुट्टी के बाद दो पक्षों के लोग किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गये और मारपीट होने लगी। उसी दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग कर दी गयी। उसके बाद दोनों पक्ष मौके
से फरार हो गए। सूचना पाकर 112 नंबर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन पुलिस को एक भी खोखा बरामद नहीं मिला। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष द्वारा घटना की जांच करायी गयी। उस क्रम में एक वीडियो मिला। आसपास के लोगों से भी घटना के बारे में पूछताछ की गयी।
शुरुआती जांच में पता चला कि किसी लड़की के विवाद में कुछ लड़के आपस में मारपीट कर रहे थे। उनमें एक लड़का अपने हाथ में पिस्टल लहरा रहा था, लेकिन अबतक फायरिंग की पुष्टि नहीं हो सकी है। वीडियो के माध्यम से उक्त असामाजिक और अपराधी किस्म के लड़कों का सत्यापन किया जा रहा है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।