अपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे अपराधी को पुलिस ने पिस्टल व गोली के साथ किया गिरफ्तार

अपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे है। बाइक सवार अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस को यह सफलता नगर थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा मोड़ के समीप मिली। इस दौरान उसके दो साथी भाग में सफल हो गये।

अपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे अपराधी को पुलिस ने पिस्टल व गोली के साथ किया गिरफ्तार

केटी न्यूज/आरा

अपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे है। बाइक सवार अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस को यह सफलता नगर थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा मोड़ के समीप मिली। इस दौरान उसके दो साथी भाग में सफल हो गये। वहीं पकड़े गये अपराधी की पहचान बड़हरा थाना क्षेत्र के फुहां गांव निवासी मंजीत शर्मा के रूप में हुई। पकड़े गये अपराधी के पास एक पिस्टल, दो गोली, एक मोबाइल, एक बाइक बरामद की गई है। एसपी राज ने बताया कि रात में गुप्त सूचना मिली एक बाइक पर तीन लोग बैठक कर घटना को अंजाम देने जा रहे है। जिसके बाद पुलिस की टीम सपना सिनेमा मोड़ के तरफ लगाई गयी। जहां से पुलिस युवक गिरफ्तार किया। वहीं भागने वाले की साथी की पहचान टाउन थाना के शिवपुर मोहल्ल निवासी प्रिंस सिंह और मोहित सिंह के रूप में हुई है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।