नाच देखने के दौरान उपजे विवाद में मां-बेटे की पिटाई

नाच देखने को लेकर विवाद में मां-बेटे की जमकर पिटाई कर दी गयी। उससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

नाच देखने के दौरान उपजे विवाद में मां-बेटे की पिटाई

- जगदीशपुर के घाघा बाजार गांव की मंगलवार की सुबह की घटना
- बहू भोज में चल रहा था नाच का कार्यक्रम, तभी हो गया विवाद

केटी न्यूज/आरा : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के घाघा बाजार में नाच देखने को लेकर विवाद में मां-बेटे की जमकर पिटाई कर दी गयी। उससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घायलों में घाघा गांव निवासी धनित यादव की 45 वर्षीया पत्नी ललिता देवी और 30 वर्षीय पुत्र अजय यादव शामिल है। अजय यादव ने बताया कि गांव में सोनू महतो नामक व्यक्ति की शादी हुई थी। सोमवार की रात उनके घर बहू भोज का कार्यक्रम था। उसमें नाच का कार्यक्रम भी हो रहा था। उनके घर के बच्चे भी नाच देखने गए थे। उसी दौरान नाच देखने को लेकर कुछ लोगों से झगड़ा हो गया। उसको लेकर मंगलवार की सुबह समझौता करने के लिए सभी लोगों को बुलाया गया था। इस बीच झगड़ा करने वाले दूसरे पक्ष के लोग उनके घर पहुंच गये और नोकझोंक करने लगे। देखते ही देखते बात बढ़ गई और मारपीट होने लगी। उस दौरान दोनों मां-बेटे की जमकर पिटाई कर दी गई।