मोबाइल छिनतई के दौरान मारपीट व फायरिंग, छपरा निवासी युवक जख्मी

मोबाइल छिनतई के दौरान मारपीट व फायरिंग, छपरा निवासी युवक जख्मी

बाइक सवार अपराधियों पर युवक का मोबाइल और पैसा छीनने का आरोप

केटी न्यूज/आरा

बड़हरा और कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में पैगा रोड स्थित हनुमान मंदिर के समीप शुक्रवार की देर शाम हथियार के बल पर छपरा के एक युवक के साथ छिनतई की गई। उस दौरान उसका और उसके साले का मोबाइल व दो हजार रुपए छीन लिया गया। विरोध करने पर अपराधियों द्वारा मारपीट और फायरिंग करने का आरोप लगाया जा रहा है।

उसमें युवक जख्मी हो गया। उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। जख्मी युवक सारण (छपरा) जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र के दयाल चक गांव निवासी राम जीवन शाह का 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक जख्मी कैसे हुआ। सूचना मिलने पर कृष्णगढ़ थानाध्यक्ष पवन कुमार एवं बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार पहुंचे और मामले की छानबीन की।

राहुल कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी को पहुंचने के लिए अपने ससुराल कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव आया था। शुक्रवार की शाम वह अपने साले के साथ घूमने के लिए पैगा गांव स्थित बागीचा की ओर जा रहा था। उस दौरान दोनों पैगा तीन मोहान स्थित हनुमान मंदिर के पास बैठे थे।

तभी बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां आए और उसे पिस्टल भिड़ा कर दोनों से मोबाइल और उसके पास रहे  पैसे को छीन लिया। उस दौरान उनके बीच हाथापाई भी हुई। उसके बाद भी अपराधी दोनों का मोबाइल और पैसा छीन कर भाग निकले। उसी दौरान अपराधियों की ओर से फायरिंग भी की गयी।

हाथापाई और मारपीट के दौरान वह जख्मी हो गया। उसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। राहुल कुमार की ओर से बाइक सवार तीन बदमाशों पर अपना व साले का मोबाइल और दो दो हजार रुपए छिनने और एक राउंड फायरिंग करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।