जमानत पर पांच दिन पहले आए युवक की पीट-पीटकर मार डाला
- पोस्टमार्टम के बाद छानबीन में जुटी पुलिस, छापेमारी जारी
- मंगलवार से लापता था मृतक, हत्या के कारणों की हो रही पड़ताल
केटी न्यूज/आरा
जिला मुख्यालय स्थित टाउन थाना क्षेत्र में पांच दिन पूर्व जेल से जमानत पर आए एक युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है। जिसका खुलासा बुधवार को हुआ, जब उसका शव नाजीरगंज स्थित साधु के मठिया के बरामद हुआ। उसके मुंह व नाक से खून निकल रहा था और पूरा चेहरा सूजा हुआ था। मृतक टाउन थाना क्षेत्र के अहीरपुरवा मोहल्ला निवासी स्व. मोती लाल चौधरी का 27 वर्षीय पुत्र राजू चौधरी था। वह बाइक चोरी में जेल गया था। शराब के केस भी चार्जशीटेड था। शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गयी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। उसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
युवक के बड़े भाई मुन्ना चौधरी ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह दस बजे घर से निकला था। रात में वह वह घर वापस नहीं लौटा, तो उन लोगों ने सोचा कि हमेशा की तरह कहीं गया होगा। देर रात तक सुबह तक आ ही जायेगा। इस बीच बुधवार की दोपहर उसकी पत्नी ने बताया कि राजू का शव नजीरगंज स्थित साधु के मठिया के पास पड़ा है। सूचना पाकर वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। मुन्ना चौधरी ने अपने भाई की अज्ञात लोगों द्वारा ईंट से उसके सिर को कुच कर उसकी हत्या कर शव को फेंकने की आशंका जताई है। हालांकि उसने अपने भाई राजू के मोहल्ले में किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की विवाद या दुश्मनी की बातों से इन्कार किया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
बाइक चोरी में भी जा चुका है जेल : मुन्ना चौधरी ने बताया कि उसका भाई राजू बाइक चोरी के मामले में करीब साढ़े तीन माह पहले जेल गया था। टाउन थाना पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा गया था। वह इसी माह 6 अक्टूबर को जमानत पर जेल से बाहर आया था। वापस घर लौटा था। बताया जा रहा है कि युवक तीन भाई और दो बहनों में छोटा था। उसके परिवार में पत्नी आशा देवी, पुत्री सुहानी कुमारी और पुत्र अनिल कुमार उर्फ रजत कुमार है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। पत्नी आशा देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।