मारपीट व फायरिंग मामले में दोनों पक्षों के 29 लोगों पर प्राथमिकी, सात गिरफ्तार
- पुलस ने दोनों पक्षों पर आर्म्स एक्ट का दर्ज किया मामला
केटी न्यूज/आरा
जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव में मंगलवार को मारपीट और फायरिंग मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मामले में 29 लोगों पर नामजद प्राथिमकी दर्ज कराई गई है। एक पक्ष ने 10 और दूसरे पक्ष ने 15 लोगों पर केस किया है। वहीं, मामले में पुलिस ने हथियार बरामदगी में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
जिसमें पुलिस ने घटना के बाद ही त्वरित कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया था। साथ ही, पुलिस ने दो राइफल भी जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपितों में एक पक्ष के शालिक सिंह, नंद जी सिंह और नरेश कुमार सिंह, जबकि दूसरे पक्ष के दीपक सिंह, दया नद सिंह, हरेंद्र सिंह और अभिषेक सिंह शामिल हैं। मामले में एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार की सुबह जमीन विवाद में शाहपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव के दो पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग की घटना हुई थी।
सूचना मिलने पर मामले की तफ्तीश और आरोपितों की धरपकड़ को लेकर खुश एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। उस आधार पर एसडीपीओ प्रभारी थानाध्यक्ष के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। उसके बाद छापेमारी कर दोनों पक्षों के सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने आम लोगों से मारपीट और फायरिंग के बदले कैंप में जमीन विवाद को सुलझाने की अपील की है। कहा कि जमीन संबंधी विवाद के निपटारे को लेकर हर शनिवार को सभी थानों में कैंप लगाया जा रहा है।