अवैध खनन करते नौ तस्कर गिरफ्तार, तीन बालू लदी नाव और दो पोकलेन मशीन जब्त

अवैध खनन करते नौ तस्कर गिरफ्तार, तीन बालू लदी नाव और दो पोकलेन मशीन जब्त

कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक के पास शनिवार की रात भोजपुर पुलिस और खनन विभाग की कार्रवाई

विभिन्न थाना क्षेत्र में पकड़े गए अवैध बालू लदे चार ट्रक, आठ ट्रैक्टर और एक बाइक 

रात के अंधेरे में सोन एवं तटीय इलाकों में अवैध खनन कर रहे पटना और यूपी के तस्कर

प्राथमिकी दर्ज करने के बाद फाइन वसूलने की कार्रवाई में जुटा खनन विभाग

केटी न्यूज आरा

भोजपुर पुलिस द्वारा अवैध बालू खनन के खिलाफ शनिवार की रात बड़ी कार्रवाई की गयी है। एएसपी के नेतृत्व में टीम की ओर से अवैध खनन करते बिहार और यूपी के नौ बालू तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से बालू लदी तीन नाव और दो पोकलेन मशीन भी जब्त की गयी है। गिरफ्तार बालू तस्करों में पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव निवासी अनिल महतो, राजकुमार, पलटन महतो, मोतीहारी के केसरिया थाना क्षेत्र के सतर घाट जलंधर सहनी, धनेश सहनी, नरेंद्र पटेल, यूपी के बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के दतहा गांव निवासी सुरेंद्र यादव, रविंद्र यादव और गोपाल नगर गांव निवासी ओमप्रकाश यादव शामिल हैं। उसके अलावे विभिन्न थाना क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान भी अवैध बालू लदे चार ट्रक, आठ ट्रैक्टर और एक बाइक जब्त की गयी है।

बाइक का इस्तेमाल अवैध खनन व परिवहन के लिए लाइनर का काम करने वाले द्वारा किया जा रहा था। एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात सूचना मिली कि कमालुचक घाट के पास पोकलेन मशीन और नाव के जरिए अवैध खनन किया जा रहा है। उस आधार पर एएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी शुरू की गयी। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार द्वारा वोट के जरिए घेराबंदी कर बालू लदी तीन नाव और दो पोकलेन मशीन जब्त किया गया‌। मौके से नौ बालू तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। खनन विभाग की टीम भी पहुंची। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जब्त पोकलेन मशीन, नाव, ट्रक और ट्रैक्टरों से जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया चल रही है।

बताते चलें कि पुलिस और खनन विभाग द्वारा हाल के दिनों में बालू तस्करी के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गयी है। अभी चार रोज पहले ही पुलिस व खनन विभाग द्वारा अवैध खनन करते तीन पोकलेन मशीन और बालू लदे ट्रक पकड़े गए थे। नौ सितंबर को भी पुलिस द्वारा कोईलवर स्थित नये सिक्स लेन पुल के नीचे से अवैध बालू लदी छह नावों को जब्त किया गया था। तब मौके से अवैध खनन करते तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि सोन नद का जलस्तर बढ़ने के साथ ही बालू की तस्करी भी तेज हो गयी है। रात के अंधेरे में नाव के जरिये सोन में बालू की चोरी की जा रही है। सोन के तटीय इलाकों में पोकलेन मशीन से अवैध खनन किया जा रहा है। उसमें भोजपुर के साथ ही सारण, पटना और अन्य जिलों सहित बलिया के तस्कर भी शामिल हैं।