हथियार के बल पर सीएसपी से दिनदहाड़े तीन लाख रुपये की लूट

हथियार के बल पर सीएसपी से दिनदहाड़े तीन लाख रुपये की लूट

गड़हनी थाना क्षेत्र के बगवां गांव स्थित यूनियन बैंक की सीएसपी की सोमवार दोपहर की घटना

पल्सर बाइक सवार और मुंह बांधे तीन अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

डेढ़ मिनट में लगभग तीन लाख रुपए लूट नहर के रास्ते भाग निकले बाइक सवार अपराधी

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान व धरपकड़ में जुटी पुलिस, की जा रही छापेमारी 

केटी न्यूज/आरा

गड़हनी थाना क्षेत्र के बगवां स्थित यूनियन बैंक की सीएसपी से अपराधियों ने सोमवार की दोपहर हथियार के बल पर तीन लाख रुपए लूट ली। घटना करीब दो बजे की है। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार लुटेरे नहर के रास्ते भाग निकले।‌ लुटेरों की संख्या तीन बतायी जा रही। तीनों काले रंग के कपड़े से मुंह बांधे थे।

इधर, आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर स्थित सीएसपी से सरेराह लूट की वारदात से सनसनी मच गई। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार दलबल के साथ पहुंचे और अपने स्तर से छानबीन की। पुलिस अपराधियों की पहचान और धरपकड़ में जुटी है। उसे लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि रोज की तरह संचालक अमित कुमार सोमवार की दोपहर अपने सीएसपी में बैठे थे। उस समय दो ग्राहक मौजूद थे। तभी पल्सर बाइक सवार तीन की संख्या में  बल पर ग्राहकों को चूप करा दिया और सीएसपी से तीन लाख रुपए लूट कर भाग निकले। संचालक अमित कुमार की मानें तो सोमवार को सीएसपी में करीब चार लाख रुपये थे। उसमें करीब एक लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ था। बाकी पैसे दराज में रखा हुआ था।

लूट के बाद अपराधी ने सारे पैसे बैग में भर कर भाग निकले। 

लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

सीएसपी लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उसमें तीन लुटेरों को देखा जा रहा है। एक लुटेरे पिस्टल चमका रहा था, दूसरा काउंटर से बैग में पैसा भर रहा था, जबकि तीसरा लोगों पर नजर रखे था। पुलिस उसी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान और धरपकड़ में जुटी है। इधर, थानाध्यक्ष रणवीर कुमार का कहना है कि लुटेरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ‌