लूट की घटना को अंजाम देने से पूर्व आर्म्स व जिंदा कारतुस के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

लूट की घटना को अंजाम देने से पूर्व आर्म्स व जिंदा कारतुस के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

केटी न्यूज/आरा।

भोजपुर की गजराजगंज ओपी पुलिस की ओर से लूटपाट की साजिश रचते चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चारों को बुधवार की देर शाम ओपी क्षेत्र के पकड़ियावर गांव स्थित एक पॉल्टी फॉर्म से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक देसी कट्टा और दस गोलियां भी बरामद की गयी है। हालांकि पुलिस को देख कई कांडों में वांछित एक कुख्यात भाग निकला। गिरफ्तार अपराधियों में पकड़ियावर गांव निवासी आलोक राज, गड़हनी थाना क्षेत्र के रामडिहरा गांव निवासी रामाशंकर, नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी चौक निवासी शशांक कुमार और उसी थाना क्षेत्र के मौलाबाग निवासी मंजीत कुमार शामिल हैं। फरार अपराधी की पहचान पकड़ियावर गांव के रहने वाले कुख्यात चंदन महतो के रूप में की गयी है।

उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। एएसपी चंद्र प्रकाश ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बुधवार की शाम सूचना मिली कि पकड़ियावर गांव में कुछ अपराध कर्मी हथियार के साथ जुटे हैं। अपराध कर्मी लूटपाट सहित किसी अन्य बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में वाले हैं। उस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ओपी इंचार्ज हरि प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी। तब मौके से चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।

मौके से एक देसी कट्टा और दस गोली भी बरामद की गयी। हालांकि पुलिस को देख एक अपराधी भाग निकला। उन्होंने बताया कि उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तारी चारों बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। हथियार के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। टीम में एएसआई शैलेश कुमार पांडेय, सिपाही अशोक कुमार, भवानी सिंह, रविंद्र कुमार और विनोद कुमार झा शामिल थे।

कुख्यात चंदन की पॉल्टी फॉर्म में रची जा रही थी लूटपाट की साजिश

पकड़ियावर गांव से हथियार बरामदगी को लेकर पांच अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उसमें पकड़ियावर गांव निवासी चंदन महतो मुख्य है। हालांकि वह पुलिस को देख मौके से भाग निकला।‌ प्राथमिकी के अनुसार बुधवार की शाम करीब सात बजे सूचना मिली कि पकड़ियावर गांव निवासी कई कांडों का डोसियर चंदन महतो अपने पॉल्ट्री फॉर्म में हथियार और चार साथियों के साथ आपराधिक वारदात की प्लानिंग कर रहा है।

उस आधार पर तत्काल पॉल्ट्री फॉर्म पर छापेमारी की गयी। तब पुलिस को देख पांच लोग भागने लगे। उसमें चार को पकड़ लिया गया, जबकि एक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। बाद में तलाशी के दौरान पॉल्ट्री फॉर्म में चौकी पर बिछावन के नीचे से एक लोडेड देसी कट्टा और नौ गोलियां बरामद की गयी।