दहेज लोभियों ने विवाहितों को किया आग के हवाले
केटी न्यूज/बलिया
शहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर जापलिनगंज में रविवार की रात लगभग 10 बजे एक विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई। आनन-फानन में झुलसी विवाहिता को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
विवाहिता जिंदगी और मौत से जूझ रही है। पीड़ित विवाहिता के भाई मनीलाल जायसवाल ने बताया कि उसकी बहन लक्ष्मी की शादी चार साल पहले कृष्णानगर थाना कोतवाली निवासी राजेश गुप्ता से हुई थी। दहेज में उसकी बहन को नकदी व अन्य सामान के अलावा दो कट्ठा जमीन भी दी गई थी।
आरोप लगाया कि उस जमीन को बेचने के लिए आए दिन उसका पति दबाव बनाता था। इसी बात को लेकर रविवार की रात उसकी बहन को पति, सास, ससुर, देवर व ननद ने आग के हवाले कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन जुटी है।