सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो पोस्ट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने भेजा जेल

सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो पोस्ट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने भेजा जेल

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई

नगर थाना क्षेत्र के बलबतरा मोहल्ले से रविवार को पुलिस ने हथियार के साथ युवक को दबोचा

गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर एक पिस्टल, एक गोली और एक मोबाइल बरामद 

केटी न्यूज/आरा

आरा के एक युवक को सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो पोस्ट करना काफी महंगा पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस खातिरदारी करने उसके घर तक पहुंच गयी और उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक नगर थाना क्षेत्र के बलबतरा मोहल्ला निवासी हसन इमाम का पुत्र मोहसिन इमाम है। हथियार के साथ वीडियो वायरल होने के बाद उसे रविवार की रात बलबतरा मोहल्ले से पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर बलबतरा पुल के नीचे से एक पिस्टल और एक गोली बरामद की गयी है। उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है। 

पूछताछ में उसने हथियार के साथ वीडियो बनाने व सोशल मीडिया की बात भी स्वीकार की है। एएसपी परिचय कुमार की ओर से रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। नगर थाने की पुलिस को भी वह वीडियो मिला। उसके बाद वीडियो के सत्यापन और हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने वाले की पहचान एवं धरपकड़ के लिए थानाध्यक्ष देवराज राय के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।

टीम की ओर से तकनीकी सूत्र और लोकल इनपुट के जरिए फोटो पोस्ट करने वाले युवक की पहचान की गयी। उसके बाद रविवार की रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वीडियो उसी का है। उसकी निशानदेही पर बलबतरा पुल के नीचे से वीडियो में दिख रहा पिस्टल,गोली और मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। उससे हथियार खरीदने के बारे में भी पूछताछ की गयी।

हथियार बरामदगी के मामले में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। एएसपी ने कहा कि अवैध हथियार रखने, उसका इस्तेमाल करने और सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने आम लोगों खासकर युवाओं को इस तहर की हरकतों से बाज आने की दी है। बता दें कि जिले में काफी लोगों खासकर युवा वर्ग में हथियार रखने, प्रदर्शन और फायरिंग करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर फोटो व वीडियो पोस्ट करने का शौक बढ़ता जा रहा है।

पिछले 11 मई को इंस्टाग्राम पर एक युवक द्वारा अवैध पिस्टल के साथ फोटो व वीडियो पोस्ट किया गया था। उसमें युवक की ओर छह हजार में हथियार बेचने की बात कही गई थी। वह वीडियो भी भोजपुर का ही बताया गया था। तब भोजपुर पुलिस की एक्स हैंडल पर उसकी शिकायत भी दर्ज की गयी थी।