खुशी में खलल: हर्ष फायरिंग की अलग-अलग घटनाओं में दुल्हे की मां व कैमरा एवं बक्सर के युवक समेंत चार जख्मी
भोजपुर जिले में पुलिस के लाख दबाव के बाद भी मनचले शादी विवाह में हर्ष फायरिंग करने से बाज नही आ रहे है। जिसका परिणाम है कि मंगलवार की रात दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोग घायल हो गए।
- मुफस्सिल थाना में द्वार पूजा व संदेश थाना मेें तिलक समरोह के दौरान हुई वारदात
केटी न्यूज/आरा
भोजपुर जिले में पुलिस के लाख दबाव के बाद भी मनचले शादी विवाह में हर्ष फायरिंग करने से बाज नही आ रहे है। जिसका परिणाम है कि मंगलवार की रात दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। जिसमें संदेश थाना क्षेत्र डिहरी गांव में बजरंगी सिंह का तिलक समरोह के दौरान हर्ष फायरिंग हो रही थी। उसमें दुल्हे की मां तारामुनी देवी 70 पति पति स्वर्गीय कुंवर सिंह को पेट में गोली। जिसके बाद कोहराम मच गया। जिनका इलाज सर अस्पताल में चलाया जा रहा है।
दुसरी घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा बसंतपुर गांव में बारात में द्वार पूजाई के दौरान हर्ष फायरिंग के दौरान हुई। जिसमें हर्ष फायरिंग के दौरान छर्रा लगने से कैमरामैन समेत तीन लोग जख्मी हो गए। इसमे कैमरामैन को दोनों पैर में व दो लोगों को दाहिने पैर में छर्रा लगा है। जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें आनन फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। घायलों की पहचान बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के एकडार गांव निवासी लाल मोहर यादव का 27 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार यादव,उसी गांव के निवासी बालक यादव का 42 वर्षीय पुत्र राजेंद्र यादव एवं तीसरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी लखन राय के 55 वर्षीय पुत्र वीर राय शामिल हैं। इसमें मुकेश कुमार यादव कैमरामैन है एवं वह शादी-विवाह एवं पार्टियों में वीडियो रिकॉर्डिंग का काम करता है। घटना के बाद दो जगहों पर पुलिस पहुंच मामले की जांच में जूट गई है।