ईद मिलाद उल नबी के अवसर पर शांति समिति की बैठक संपन्न
काराकाट (रोहतास) : ईद मिलाद उल नबी के अवसर पर काराकाट थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई।
केटी न्यूज/ काराकाट (रोहतास)
काराकाट (रोहतास) : ईद मिलाद उल नबी के अवसर पर काराकाट थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता काराकाट थाना के एसआई संजय कुमार ठाकुर ने की, जिन्होंने जुलूस ए मोहम्मदी के मार्गों की जानकारी ली।
एसआई संजय कुमार ठाकुर ने बैठक में कहा कि ईद मिलाद उल नबी आपसी भाईचारे और शांति का संदेश देने वाला पर्व है। उन्होंने शांति बनाए रखने के लिए निर्देशित किया कि जुलूस को निर्धारित मार्ग से ही निकाला जाए और प्रशासन के निर्देशों का पालन किया जाए। एसआई ठाकुर ने यह भी कहा कि यदि कोई उपद्रव फैलाने की कोशिश करे, तो उसकी सूचना पुलिस को तुरंत दी जाए।
इस बैठक में एसआई संजय कुमार ठाकुर के साथ एसआई मिथलेश कुमार राम, मोहम्मद मुजबुला खान, साहिद राजा, वजीर खान, मोहम्मद मोग्गल खान सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।