आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खेल अकादमी का करेंगे उद्घाटन

आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त 2024 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खेल अकादमी का उद्घाटन करेंगे।

आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खेल अकादमी का करेंगे उद्घाटन
Sports

केटी न्यूज़/पटना

आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त 2024 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खेल अकादमी का उद्घाटन करेंगे। खेल विभाग की ओर से सूचना-जन संपर्क विभाग के सहयोग से सूचना भवन के संवाद कक्ष में इसे लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधान सचिव खेल विभाग के सचिव बी. राजेंदर , भवन निर्माण के महानिदेशक कुमार रवि, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्रण शंकरण और खेल विभाग के निदेशक महेन्द्र कुमार ने इस बाबत जानकारी दी। 

खेल अकादमी के माध्यम से राज्य के खिलाड़ियों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक प्रशिक्षण और अन्य सुविधा प्रदान कराया गया है। राज्य में विभिन्न खेलों का राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिए आधुनिक खेल अवसंरचना का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबॉल स्टेडियम, हॉकी टर्फ स्टेडियम, स्वीमिंग पुल, बास्केट बॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, लॉन टेनिस, कुश्ती, भारोत्तोलन, कबड्‌डी, बैडमिंटन कोर्ट, तीरंदाजी शुटिंग, टेबल टेनिस, तलवारबाजी, विलियर्ड, जुडो, ताइक्वान्डो, साइक्लिंग, वेलोड्रोम खेलों के इंडोर और आउटडोर स्टेडियम का निर्माण हो रहा है।

राज्य खेल अकादमी और अन्तर्राष्ट्रीय मानक के क्रिकेट स्टेडियम राजगीर के सुगम संचालन के लिए विभिन्न कोटि के स्थाई 81 पदों और संविदा पर 33 पदों की स्वीकृति राज्य सरकार की ओर से दी गई है। जिसके अन्तर्गत निदेशक, उपनिदेशक, सहायक निदेशक, खेल प्रशिक्षक, मीडिया प्रभारी, वाइटिशियन, साइंन्टिफिक ऑफिसर, लाइब्रेरियन, मशाजर, योग गुरू, योग प्रोफेशनल की नियुक्ति की जाएगी।

राज्य में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वतंत्र रूप से खेल विभाग का गठन किया गया है। पूर्व में राज्य सरकार द्वारा राजगीर के 90 एकड़ जमीन पर करीब 750 करोड़ की लागत से राज्य खेल अकादमी-सह-अनतर्राष्ट्रीय स्तर के आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति दी गई थी।इस परिसर में खिलाड़ी छात्रावास ट्रान्जिट हॉस्टल, प्रशिक्षक आवास, उपनिदेशक, सहायक निदेशक, निदेशक और कर्मचारी आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।