भोजपुर में तेंदुआ ने मचाया आतंक,हमला कर महिला समेत तीन को किया घायल

भोजपुर में तेंदुआ ने मचाया आतंक,हमला कर महिला समेत तीन को किया घायल

घायलों में महिला का आरासादर अस्पताल में कराया जा रहा है इलाज 

कोईलवर थाना क्षेत्र के राजपूताना पचैना गांव में सोमवार कि पहले सुबह घटी घटना 

केटी न्यूज/आरा

भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के राजपूताना पचैना गांव में सोमवार कि अहले सुबह अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई । जब खेत के रास्ते गांव में एक तेंदुआ घुस आया और जमकर आतंक मचाने लगा। तेंदुए के घुसते ही पूरे गांव में लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।

वही तेंदुए ने एक महिला समेत तीन लोगों हमला के उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद घायलों में महिला को इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। वही जख्मी दो अन्य लोगों का इलाज कोईलवर पीएचसी में कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार घायलों में कोईलवर थाना क्षेत्र के पचैना

  पखोलिया गांव निवासी बिजली प्रसाद की 59 वर्षीया पत्नी आशा देवी एवं इस गांव के दो अन्य व्यक्ति शामिल है। इधर आशा देवी ने बताया कि सोमवार कि अहले सुबह जब वह शौच करने के लिए बधार की ओर जा रही थी। तभी अचानक तेंदुआ ने उन पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।इसके बाद तेंदुए ने दो अन्य लोगों पर भी हमला कर दिया। जिससे लोग भी घायल हो गए।

इसके बाद घायल महिला को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहीं घायल दो अन्य लोगो का इलाज कोईलवर पीएचसी में कराया जा रहा है। वहीं घटना के बाद सूचना पाकर कोईलवर थाना अध्यक्ष नरोत्तम चंद्र घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीण सिविल घटना की पूरी जानकारी ली। इसके पश्चात स्थानीय थाना द्वारा इसकी सूचना वन विभाग के वरीय पदाधिकारियों को भी दे दी गई है।