कोर्ट के सामने ही हथकड़ी सरकाकर पुलिस कस्टडी से भागा लूट का आरोपी

कोर्ट के सामने ही हथकड़ी सरकाकर पुलिस कस्टडी से भागा लूट का आरोपी

- पुलिस व भीड़ के सामने गाड़ी से कूद कर रमना मैदान होते भागा बदमाश

केटी नयूज/आरा

लूटपाट के मामले में पकड़ा गया एक बदमाश शनिवार की शाम पुलिस कस्टडी से भाग निकला। पेशी के लिए कोर्ट जाते समय हथकड़ी सरका कर भाग गया। वह उदवंतनगर थाने के डिहरी गांव निवासी नीतीश कुमार बताया जा रहा है। शुक्रवार की रात उसे जगदीशपुर के असनी पुल के पास डकैती की योजना बनाते उसके तीन अन्य दोस्तों के साथ गिरफ्तार किया गया था। इधर, कस्टडी से उक्त अपराधी के भागने के बाद उसे कोर्ट ले जाने वाले पुलिस कर्मियों के हाथ-पांव फुलने लगे। आनन-फानन में उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गयी है।

दरअसल हुआ यह कि शुक्रवार को चार लुटेरों की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को एसपी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस थी। उसके बाद पुलिस चारों अपराधियों को पेशी के लिए कोर्ट ले जाया जा रहा था। जगदिशपुर थाने की पुलिस सभी को अपने वाहन से लेकर कोर्ट के गेट पर पहुंची। वहां सभी कोर्ट के सामने पुलिस की गाड़ी पर बैठे थे।

तभी नीतीश कुमार ने चौकीदार को चकमा देते हुए हथकड़ी सरका पुलिस जीप  से कूद कर भाग निकला। बताया जा रहा है कि पुलिस की गाड़ी से कूदने के बाद वह रमना मैदान की बाउंड्री फांद भाग निकला। पुलिस द्वारा उसका पीछा भी किया गया, लेकिन वह हाथ नहीं आ सका। अब पुलिस उसके हर ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।