हत्या की योजना बनाते अपराधी गिरफ्तार, देशी पिस्टल बरामद

केटी न्यूज/आरा
जिला मुख्यलाय स्थित नवादा थाना क्षेत्र से पुलिस ने आपराधिक वारदात को अंजाम देने के फिराक में लगे एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक महावीर टोला निवासी सुनील कुमार का बेटा सागर उर्फ मंटू कुमार बताया जा रहा है। उसके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है। बुधवार रात उसे न्यू करमन टोला स्थित किराये के घर से गिरफ्तार किया गया। उस पर किसी को गोली मारने की साजिश करने का आरोप है।
एसपी प्रमोद कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बुधवार की रात एएसपी चंद्रप्रकाश को सूचना मिली कि न्यू करमन टोला में शीतला माई वाली गली में स्थित एक मकान एक युवक अवैध हथियार रखा है। वह किसी को गोली मारने वाला है।
सूचना मिलते ही एएसपी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अफसरों ने घर की घेराबंदी कर छापेमारी की और उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। इस मामले में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उसका आपराधिक रेकॉर्ड खंगाला जा रहा है।