दो बाइक की टंकी में छिपा कर रखी थी शराब, पुलिस ने किया जब्त
मौके से फरार हुए तस्कर, पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
केटी न्यूज/आरा
शराबबंदी के बाद तस्कर नए नए हत्थकंडे अपना कर शराब की तस्करी कर रहे हैं। कभी ट्रैक्टर की ट्रॉली में तो कभी ऑटो में तहखाना बनाकर। लेकिन, भोजपुर पुलिस ने रविवार को दो बाइक बरामद की जिसमें एक की टंकी में और दूसरी की सीट के नीचे शराब की टेट्रा पैक छुपाकर रखे गए थे। पुलिस ने दोनों बाइक से 19 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। जिसके बाद दोनों बाइक जब्त कर लिया गया।
हालांकि, तस्कर पुलिस के आने से पहले ही फरार हो चुके थे। बताया जाता है कि बहोरनपुर ओपी पुलिस को सूचना मिली कि तस्करों द्वारा दो बाइक से शराब की खेप लायी जा रही है। जिसके बाद ओपी इंचार्ज के नेतृत्व में दारोगा राजाराम प्रसाद सहित अन्य पुलिस कर्मी श्याम बाबा मंदिर के पास पहुंचे। जहां पुलिस को देख तस्कर बाइक छोड़ भाग निकले। उसके बाद पुलिस ने दोनों बाइक की
तलाशी ली। जिसमें एक बाइक की टंकी, तो दूसरी की सीट के नीचे से फ्रुटीनुमा अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। बाइक की टंकी में फ्रुटीनुमा शराब देख पुलिस भी हैरत में पड़ गयी। पुलिस के अनुसार धंधेबाजों द्वारा पाइप के जरिए बाइक में पेट्रोल डालने की व्यवस्था की गयी थी। उसके लिए बोतल में पेट्रोल लटका रखी गयी थी।