बीडीसी मेंबर के घर बर्थडे पार्टी में उड़ीसा की डांसर व गायक को मारी गोली
- स्टेज से उतरने व फरमाइशी गीत के विवाद में डांसर सहित दो को मारी गोली
- घटना को हर्ष फायरिंग बनाने व साक्ष्य मिटाने में बीडीसी मेंबर सहित 5 गिरफ्तार
- सदर अस्पताल में इलाज के बाद दोनों को किया गया पटना रेफर
केटी न्यूज/आरा
जिले के संदेश थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में मंगलवार की रात बीडीसी मेंबर के बेटे के बर्थडे पार्टी में महिला डांसर और गायक को गोली मार दी गयी। डांसर को स्टेज से उतर और फरमाइशी गाने पर डांस करने के विवाद में गोली मारी गयी है। इसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आरा सदर अस्पताल में इलाज के बाद दोनों को पटना रेफर कर दिया गया है। घायलों में उड़ीसा के भुनेश्वर निवासी डांसर 23 वर्षीय पुत्री नीनू बेहरा और पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र के गायक बहरामपुर गांव निवासी महेश यादव का 27 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार है। इस मामले पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला बीबीसी मेंबर, उनके देवर और रिश्तेदार सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें सलेमपुर गांव निवासी बीडीसी मेंबर नीतू देवी, निवासी मुन्ना कुमार, रणधीर कुमार, पटना के विक्रम थाने के सखावन गांव निवासी मोनू कुमार और संदेश निवासी टेंट के हेल्पर दिनेश कुमार शामिल हैं। नीतू देवी संदेश ब्लॉक की अहपुरा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य हैं।
हालांकि उनके पति रणबीर साह अभी फरार चल रहे हैं। एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात बीबीसी मेंबर के बेटे का बर्थडे था। उसमें हर्ष फायरिंग हो रही थी। उसमें डांसर और गायक को गोली लगी थी। उसके बाद बीडीसी मेंबर के घरवालों और टेंट वाले सहित अन्य लोगों की ओर से साक्ष्य मिटाने और मामले को कंवर्ट करने का प्रयास किया गया। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा के नेतृत्व में टीम द्वारा मामले का खुलासा कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में सभी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। घटना में शामिल बीडीसी मेंबर के पति सहित अन्य लोगों की पहचान और धरपकड़ को छापेमारी की जा रही है।