कर्तव्य पथ की बलिवेदी पर चढ़ा जिले का एक और लाल, शव आते ही छलकी आंखे

कर्तव्य पथ की बलिवेदी पर चढ़ा जिले का एक और लाल, शव आते ही छलकी आंखे

- काश्मीर में पोस्टेट थे छोटकी बसौली के अक्षयबर यादव

- हार्ट अटैक आने से हुई मौत, पिता का इकलौता संतान था मृतक

केटी न्यूज/ डुमरांव

जिले का एक और सीमा की रक्षा के दौरान शहीद हुआ है। शहीद जवान औद्योगिक थाना क्षेत्र के छोटकी बसौली निवासी व बीएसएफ का हेड कांस्टेबल अक्षयबर यादव उम्र 45 वर्ष कर्तव्य पथ की बलिवेदी पर चढ़ गया है। मंगलवार को सुबह साढ़े नौ बजे ड्यूटि के दौरान ही हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई है। उसकी पोस्टिंग काश्मीर के पंथा चौक पर थी।

वह बीएसएफ 33 वी बटालियन में पोस्टेड था तथा दो दिन से तबीयत खराब चल रही थी। उसके परिवारिक सूत्रों ने बताया कि मृतक अपने पिता सुखराम यादव का इकलौता संतान था तथा उसे दो पुत्र व एक पुत्री भी है। घटना के जानकारी मिलने के बाद से ही मृतक की पत्नी रीना देवी, पिता समेत पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। उसके पिता भी बीएसफ से रिटायर्ड हुए है।

उसके करीबी रिश्तेदार पिंटू यादव ने बताया कि बुधवार को उसका शव पैतृक गांव छोटकी बसौली लाया गया। जहा परिजनों को अंतिम दर्शन कराने के बाद बक्सर स्थित मुक्ति धाम चरित्रवन में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उसके बटालियन से आए जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अक्षयबर की मौत की खबर से छोटकी बसौली में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों की मानें तो वह काफी मिलनसार व व्यवहार कुशल था तथा छुट्टियों में जब गांव आता था तो सबके प्रति समादर रखता था। जिस कारण इस घटना के बाद पूरा गांव मर्माहत है।