बक्सर में अनुराधा पौडवाल ने बिखेरी सुरों का जादू झूम उठे श्रोता

बक्सर में अनुराधा पौडवाल ने बिखेरी सुरों का जादू झूम उठे श्रोता

बक्सर में अनुराधा पौडवाल ने बिखेरी सुरों का जादू झूम उठे श्रोता

केटी न्यूज/ बक्सर / माता अहिल्याधाम अहिरौली बक्सर में चल रहे सनातन संस्कृति समागम के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बुधवार की रात प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल ने शिरकत की। अपनी दिलकश आवाज से लाखों लोगों के दिलों में बसनेवाली अनुराधा पौडवाल ने मंच पर आते ही अपने सुरों का जादू बिखेर लोगों को खूब झुमाया। इस दौरान उन्होंने अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरमए राम नारायणम जानकी वल्लभमण्ण्ण् बोलो रामए जय जय रामए बोलो रामए जय.जय रामए एक प्यार का नगमा हैए मौजों की रवानी हैण्ण्ण् समेत एक.से बढ़कर गीतों की प्रस्तुति देकर अपनी अमिट छाप छोड़ी।