जंगली सुअर के हमले में जख्मी किसान की इलाज के दौरान मौत, एक इलाजरत
- गरहथा खुर्द गांव के बधार की है घटना, मवेशियों को बचाने में जंगली सुअर से भिंड़ गया था किसान
केटी न्यूज/ब्रह्मपुर
ब्र्रह्मपुर थाना क्षेत्र के गरहथा खुर्द गांव में एक जंगली सुअर के हमले में गंभीर रूप से जख्मी एक किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो इलाजरत है। घटना उस वक्त हुई जब भरी दोपहरी किसान गांव से थोड़ी दूर बधार में अपने मवेशियों को चरा रहा था। इसी दौरान अचानक एक जंगली सुअर आ गया तथा मवेशियों को काटने लगा। जिसे बचाने के लिए किसान बृजनाथ यादव उम्र 55 वर्ष अपनी लाठी लेकर सुअर से भिंड़ गये।
इस दौरान सुअर ने उन्हें लहूलुहान कर दिया और भागने के क्रम में एक अन्य ग्रामीण हरिकीर्तन पासवान को भी जख्मी कर दिया। बाद में परिजन उन्हें इलाज के लिए पटना ले गए, जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीण जंगली सुअर के आतंक से सहमें हुए है। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम जंगली सुअर का रेस्क्यू करने नहीं पहुंची थी।
इधर ग्रामीण इस कदर भयजदा है कि बधार में मवेशियों को चराना छोड़ दिए है। अधिकतर लोग सुअर के डर से अपने बच्चों को भी घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे है। वही, इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। गौरतलब है कि दियारे इलाके में अक्सर जंगली सुअर का आतंक किसानों को झेलना पड़ता है।