बड़का सिंहनपुरा का गौरव बढ़ाने का विकास परिषद ने लिया संकल्प

बड़का सिंहनपुरा का गौरव बढ़ाने का विकास परिषद ने लिया संकल्प
आयोजित कार्यक्रम का संचालन करती युवती

- गांव के बच्चों के बीच एक क्विज तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

- प्रतियोगिता में गांव के लड़के और लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया

केटी न्यूज/बक्सर

सिमरी प्रखंड के बड़का सिहनपुरा गांव में रविवार को गांव के बच्चों के बीच एक क्विज तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन की खास बात यह कि इसमें मुख्य भूमिका गांव के वैसे लोगों ने निभाई है जो लंबे समय से परदेश में नौकरी पेशा कर रहे है। उनके बीच ऐसे आयोजन का संवाद सोसल मीडिया के प्लेटफार्म पर बना था। रविवार को इसका क्रियान्वयन भी किया गया। जिसका मुख्य उदेश्य गांव के पुराने गौरव को बढ़ाने का था। प्रतियोगिता के अंत में इसका संकल्प भी लिया गया। प्रतियोगिता में गांव के लड़के और लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 

बौद्धिक क्षमता देख दंग रहे लोग :

क्विज प्रतियोगिता में गांव के बच्चों की प्रतिभा तथा बौद्धिक क्षमता देख बाहर से आए गांव के लोग दंग थे। जिसमें वर्ग 6-8 में प्रथम स्थान प्रत्युष ओझा, द्वितीय स्थान प्रियानी ओझा तथा तीसरा स्थान पर अविनाश दुबे रहे। वर्ग 9-10 में प्रथम स्थान रागिनी शर्मा द्वितीय स्थान दिनेश यादव तीसरा स्थान पर परी ओझा रही। वर्ग 11 व 12 में प्रथम स्थान सबाना खातून दूसरा स्थान पर अभिषेक ओझा एवं तीसरा स्थान पर काजल कुमारी रही। भाषण प्रतियोगिता में वर्ग 6-8 में प्रथम स्थान पर अविनाश दुबे वर्ग 9-10 प्रथम परी ओझा तथा वर्ग 11-12 में प्रथम स्थान पर राहुल भगत रहे। 

पंचायत के विकास में मिल जुलकर कार्य करेंगे :

सभी लोगों ने मिलकर यह निर्णय लिया कि सभी मिलकर गांव की शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, स्वच्छता के लिए बेहतर प्रयास किया जाएगा। पंचायत के विकास में मिल जुलकर कार्य करेंगे। इस मौके पर बड़का सिंहनपुरा विकास परिषद की तरफ से गांव के बुजुर्गों को सम्मानित भी किया गया। सम्मान पाने वाले बुजुर्गो में रिटायर्ड शिक्षक पंडित रामप्रवेश ओझा, पंडित केशो प्रसाद ओझा, पंडित विश्वनाथ ओझा, राधारमन द्विवेदी, रामाशीष ओझा को सम्मानित किया गया। मौके पर रथिन्द्र कुमार ओझा, नागेंद्र नाथ ओझा, पंकज कुमार ओझा, लाल बहादुर ओझा, रामाशंकर ओझा, प्रोफेसर नलिनी रंजन लाल, जगदीश नारायण ओझा, मदन मोहन ओझा, प्रोफेसर हृदयानंद ओझा के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। आयोजन को सफल बनाने में गांव के नौजवान लड़कों की सहभागिता अच्छी रही।