नगर में प्यास बुझाने के लगे प्याऊ में नहीं भरा जाता पानी

नगर में प्यास बुझाने के लगे प्याऊ में नहीं भरा जाता पानी

केटी न्यूज/डुमरांव 

नगर परिषद ने राहगीरों, मजदूरों और शहरवासियों के लिए हर मोड़ और सार्वजनिक स्थानों पर पानी पीने के लिये प्याऊ की व्यवस्था कर रखा है। यह प्याऊ हाथी का दांत साबित हो रहा है। सुबह में एकबार जो पानी रखा जाता है, फिर उसकी तरफ देखा नहीं जाता। लोग पानी पीने के लिए प्याऊ के पास जाते जरूर है, लेकिन प्सासे लौट आते हैं। इस भीषण गर्मी में लोग पेयजल के भटक रहे हैं। इतना ही नहीं प्याऊ के पास पानी निकालने वाला बर्तन भी नहीं है। इस संबंध में जब चेयरमैन सुनीता गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया की हर प्यऊ के पास पानी निकालने वाता बर्तन रखा गया है, लेकिन लोग गायब कर देते हैं। इसका निरीक्षण कराकर सारी व्यवस्था को बहाल कर दिया जाएगा। बहुत से मोहल्लों में पेयजल के समरसेबल लगाया गया है, जिससे पेयजल के लिए उन्हें भटकना नहीं पड़ता है।