भटौली नहर पुल के पास उतरा मिली अज्ञात किशोरी की शव, क्षेत्र में सनसनी

स्थानीय थाना क्षेत्र के डुमरांव राजवाहां स्थित भटौली पुल के पास नहर में उतरा एक अज्ञात किशोरी की शव मिली है। इसको लेकर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया है।

भटौली नहर पुल के पास उतरा मिली अज्ञात किशोरी की शव, क्षेत्र में सनसनी

केटी न्यूज़। नावानगर 

स्थानीय थाना क्षेत्र के डुमरांव राजवाहां स्थित भटौली पुल के पास नहर में उतरा एक अज्ञात किशोरी की शव मिली है। इसको लेकर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया है। बहरहाल पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त के प्रयास की जा रही हैं। बताया जाता है कि बुधवार की शाम नहर मार्ग से राहगीर जा रहे थे। तभी उक्त स्थान पर नहर में किशोरी की शव उतराया हुआ देखा। जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना इस पड़ोस के लोगों को दिया। थोड़ी देर में उक्त स्थान पर लोगों का भीड़ जुट गई। इसी बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस पहुंचने के बाद किशोरी की शव को नहर से बाहर निकाल पहचान कराने की पुलिस ने पूरी कोशिश की। पर उक्त स्थान पर जुटे लोगों में से किसी ने किशोरी की पहचान नहीं कर सके। बाद में पुलिस ने शव को थाना ले आए । साथ ही कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में नावानगर थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। किशोरी की शव को  शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया में किशोरी की हत्या करने के बाद नहर में फेंकने का मामला प्रतिक हो रही है। चूकि मृत किशोरी के कान के पास गंभीर जख्म हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी कि किशोरी की हत्या हुई है या फिर कुछ और मामला है।